Posts

मुझे अच्छा लगता है मर्द से मुकाबला ना करना

Image
मुझे अच्छा लगता है मर्द से मुकाबला ना करना मुझे अच्छा लगता है मर्द से मुकाबला ना करना और उस से एक दर्जा कमज़ोर रहना... मुझे अच्छा लगता है जब कहीं बाहर जाते हुए वह मुझ से कहता है "रुको! मैं तुम्हे ले जाता हूँ या मैं भी तुम्हारे साथ चलता हूँ " ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ मुझे अच्छा लगता है जब वह मुझ से एक कदम आगे चलता है - गैर महफूज़ और खतरनाक रास्ते पर उसके पीछे पीछे उसके छोड़े हुए क़दमों के निशान पर चलते हुए एहसास होता है उसे मेरा ख्याल खुद से ज्यादा है ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ मुझे अच्छा लगता है जब गहराई से ऊपर चढ़ते और ऊंचाई से ढलान की तरफ जाते हुए वह मुड़ मुड़ कर मुझे चढ़ने और उतरने में मदद देने के लिए बार बार अपना हाथ बढ़ाता है ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ मुझे अच्छा लगता है जब किसी सफर पर जाते और वापस आते हुए सामान का सारा बोझ वह अपने दोनों कंधों और सर पर बिना हिचक किये खुद ही बढ़ कर उठा लेता है - और अक्सर वज़नी चीजों को दूसरी जगह रखते वक़्त उसका यह कहना कि "तुम छोड़ दो यह मेरा काम है ...

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है

Image
हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है, तेरी जुल्फों के साए की चाहत आज भी है... ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ रात कटती है आज भी ख्यालों में तेरे, दीवानों सी वो मेरी हालात आज भी है... ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ किसी और के तसुव्वर को उठती नहीं, बेमान आँखों में थोड़ी सी शराफत आज भी है... ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ चाहा की एक बार चाहे फिर छोड़ देना तू, दिल तोड़ तुझे जाने की इज़ाज़त आज भी है... ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

तो क्या हुआ दिल ही तो टुटा है...

Image
तो क्या हुआ दिल ही तो टुटा है... तो क्या हुआ दिल ही तो टुटा है,       जिंदगी से एक इन्सान ही तो छूटा है , तो क्या हुआ       शायद एक बार फिर से जीना शुरू करना पड़ेगा , तो क्या हुआ       शायद एक बार फिर से दिल लगाना पड़ेगा , तो क्या हुआ       आज जेब में पैसे नहीं है , तो क्या हुआ       नहीं कोई पूछता आज की कैसे हो , तो क्या हुआ       शायद आज नहीं तो कल पूछेगा , तो क्या हुआ       अगर कल भी न पूछे , तो क्या हुआ आज तुम तुम्हारे साथ हो बस वही काफी है, जिंदगी में थोड़े ही सही पर अच्छे लम्हे तो मिले हैं, जिंदगी कभी नीम सी कड़वी तो कभी काफी सी मीठी है, बस इस वक़्त को संभल जाओ वही काफी है | अगर अकेला तनहा सा लग रहा है तो किसी से बात करो, अगर नहीं है कोई बात करने को तो कहीं डायरी में लिखो और लिख के फाड़ दो,       तो क्या हुआ जिंदगी को खुशनुमा बनाओ क्या पता कल कोई तुम्हारा अपना तुम्हे मिल ही जाए तो क्या होगा जिंदगी मस्त हो जाएगी यारों मस्त.....

हाँ... थोड़ा सा तो थोड़ा सा दर्द तो है

Image
हाँ थोड़ा सा तो थोड़ा सा दर्द तो है हाँ... थोड़ा सा तो थोड़ा सा दर्द तो है              तेरे जाने से थोड़ा सा दर्द तो है              तेरे वापस ना आने से दर्द तो है              भले ही जरा सा ही दर्द तो है वो सीने से लिपट के तेरे बदन की गर्मी हो या तुझे देखे बिना देखने से मिलती मन की सर्दी हो आज भी वो सब कुछ है पर सिर्फ यादों में              उनको वापस ना पाते तो थोड़ा सा तो थोड़ा सा दर्द तो है हाँ अब फेसबुक पर तेरे चेहरे को देख सकते हैं पर लाइक नहीं कर सकते              थोड़ा सा तो थोड़ा सा Ego तो है अब तेरे व्हाट्सएप को चेक करके की कहीं ब्लाक तो नहीं किया हैं ना ऐसा करके तसल्ली कर सकते हैं पर तुझे कोई मेसेज नहीं कर सकते हैं              थोड़ा सा तो थोड़ा सा Attitude   तो है पर इन सबके परे              थोड़ा सा तो थोड़ा सा Pyar तो है तेरी मुस्...

लोग भूल जाते हैं...

Image
लोग भूल जाते हैं लोग भूल जाते हैं         अपना बना के लोग भूल जाते हैं         कसमें खा के लोग भूल जाते हैं         वादे करके लोग भूल जाते हैं                 लोग भूल जाते हैं सीने से लगा कर                 लोग भूल जाते हैं आँखों से आँखें चुरा कर                 लोग भूल जाते हैं सांसों को सांसों से मिला कर                 लोग भूल जाते हैं दिलों को दिलों से बदला कर                 लोग भूल जातें है अपने साथ जीना सिखा कर                 लोग भूल जाते हैं अपना मतलब निकल कर हसीं पल साथ गुज़ार कर... ग़मों की जिंदगी दे कर लोग आखिर क्यों भूल जाते हैं

मेरे बाद किसको सताओगे....

Image
मेरे बाद किसको सताओगे मेरे बाद किसको सताओगे....               मेरे बाद किसको सताओगे.... मुझे किस तरह से मिटाओगे...              मुझे किस तरह से मिटाओगे... मुझको तो बर्बाद किया है,             और किसे बर्बाद करोगे रो रो के फ़रियाद करोगे,             और किसे याद करोगे तेरी ये अदा ये बेरुखी,             कह रही हमसे की और पी... और पी... और यूँ शराब पीना सिखा दिया... मुझे एक शराबी बना दिया

तुमको पसंद नहीं इसलिए मैं अब बात नही करता

Image
तुमको पसंद नहीं इसलिए मैं अब बात नही करता तुमको पसंद नहीं इसलिए मैं अब बात नहीं करता तुमको ना हो कोई तकलीफ इसलिए अपने दिल का इज़हार नहीं करता समझता हूँ मैं सब कोई बच्चा नहीं , बस इसलिए अब मैं प्यार नहीं करता... ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ मेरा बोलना तेरा झगड़ना फिर तेरा रूठना मेरा मनाना पता है तुमको अब इसकी आदत नहीं बहुत दूर हो मुझसे इसलिए मैं मन की कोई बात नहीं कहता समझता हूँ मैं सब कोई बच्चा नहीं, बस इसलिए अब मैं प्यार नहीं करता... ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ तेरा यूँ मुँह फेर के चले जाना, मुझको इस तड़प के साथ छोड़ जाना किसी और के लिए मुझे यूँ भुला देना, जिंदगी साथ बिताने का वादा भुला देना याद है मुझे सब तेरी वो बातें इसलिए अब मैं अपने राज़ नहीं खोलता समझता हूँ यार मैं सब कोई बच्चा नहीं , बस इसलिए अब मैं प्यार नहीं करता... ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ जिंदगी भर का साथ 2 पल में ही तोड़ देना, किसी और की होने के लिए मेरा हाथ छोड़ देना याद रखना जुदाई मार देती है किसी न किसी को, मोहब्बत मिटा देता है उसकी हंसी ख़ुशी को यूँ ही न...