कितनी आसानी से कह दिया तुमने की बस अब मुझे भूल जाओ

ऐसे कैसे कोई भूल सकता है अपने प्यार को


कितनी आसानी से कह दिया तुमने की बस अब मुझे भूल जाओ,

साफ़-साफ़ कह दिया होता की बहुत जी लिए अब मर जाओ


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


लोग अक्सर मुझसे कहते हैं की बदल गये हो तुम

मैं मुस्कुरा कर कहता हूँ की टूटे हुए फूलों का रंग अक्सर बदल जाता है

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएगे जरुर, 

प्यार अगर दिल से करोगे तू निभाएंगे जरुर,

कितने भी कांटे क्यों ना हु राहों में जरुर,

आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आयंगे जरुर

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


जब मुझसे मोहब्बत ही नही की तो रोते क्यों हो, 

तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो

अब मंजिल जुदा है तो जाने तो मुझे, 

कब लौट के आओगे पूछते क्यों हो

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

आज फिर प्यार करता हूँ तुझसे ये नही की कोई मिल गई,

मिली तो बहुत तेरे बाद लेकीन, तू किसी चेहरे में दिखी ही नही

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


उतर के देख मेरे चाहत की गहराई में, 

सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में

अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे, 

   तो मिलेगा अक्श तुम्हे मेरी परछाई में 
       तो मिलेगा अक्श तुम्हे मेरी परछाई में


❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

Comments

Popular posts from this blog

मुझे अच्छा लगता है मर्द से मुकाबला ना करना

तो क्या हुआ दिल ही तो टुटा है...