आज करती हो मेरे प्यार को अनदेखा तुम

आज करती हो मेरे प्यार को अनदेखा तुम

आज करती हो मेरे प्यार को अनदेखा तुम,
देखना एक दिन यही प्यार तुमको बहुत तड्पाएगा
आज कहता हु में की मर जाऊँगा तो तुम्हे मजाक लगता है,
याद रखना एक दिन इसी मजाक को में सच कर जाऊँगा

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

अभी माना की मेरा वक़्त मेरे साथ नहीं है,
मगर एक दिन में इस वक़्त को भी पीछे छोड़  जाऊँगा
एक बार में रूठ के चला गया अगर मेरी जान,
याद रखना फिर लौट के कभी न आऊँगा

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

हर वो लम्हा मुझे याद आता है, जो संग बिताया है तेरे
ऐसे ही मेरे जाने के बाद, वो हर लम्हा तुम्हे बुरी तरह रुलाएगा
तू कहती थी न की तुम मेरे हो, सिर्फ मेरे ही रहना
जब में सिर्फ तेरा होके मरूँगा, तब तुझे वो अपना हर बोल याद आएगा

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

अभी तो में तेरे लिए फक्त एक बोझ सा बन गया हूँ,
पर जब दूर चला जाऊँगा तब मेरी यादों का साया बहुत सताएगा
फिर मेरे बाद तुमको मेरा मनाना याद आएगा,
जब तन्हाई घेरेगी तुमको तब तुमको मेरा साथ निभाना याद आएगा

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

जब कोई सिर्फ साथ छुड़ाने के लिए तुमसे झूठ बोलेगा,
तब मुझसे बनाया हर बहाना तुम्हे याद आएगा
जब कोई बात बात पर तुमसे मुह फेर लेगा,
तब तुम्हे मुझसे बार बार रूठ जाना याद आएगा

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

तुम्हरा प्यार जब जिस्म का खेल बन जायेगा किसी के लिए,
तब तेरी मोहब्बत में मेरी जान एक पागल दीवाना याद आएगा
जब याद आएगी तुम्हे मेरी देख के हसना मेरी बेबसी को,

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
       की में चाह के भी आ न पाऊँगा
                 की में चाह के भी आ न पाऊँगा
                          की में चाह के भी आ न पाऊँगा...

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


Comments

Popular posts from this blog

मुझे अच्छा लगता है मर्द से मुकाबला ना करना

कितनी आसानी से कह दिया तुमने की बस अब मुझे भूल जाओ

तो क्या हुआ दिल ही तो टुटा है...